7 चीज़ें जो वैवाहिक जीवन को सुखद बनाती हैं

इस लेख में हम उन 7 बातों के बारे में चर्चा करेंगे जो किसी भी दंपति के लिये उनके वैवाहिक जीवन को सुखद बनाने के लिये लाभप्रद सिद्ध हो सकती हैं।

  1. एक दूसरे को अपने सुख-दुःख का साथी समझें। ये माने तथा व्यवहारिक रूप में अपनायें।
  2. यदि दोनों ही जीविका चलाने के लिये कार्यरत हों तो एक दूसरे की प्रगति पर ईर्ष्या ना करें। एक दूसरे को पूरक मानें प्रतिद्वन्द्वी नहीं।
  3. एक दूसरे के प्रति निष्ठा रखें। परस्पर विश्वास तथा कर्तव्यपरायणता बनाये रखें।
  4. एक दूसरे के सगे-संबन्धियों तथा मित्रों सहेलियों और सहकर्मियों का सम्मान करें।
  5. अपनी व्यवहार तथा वार्तालाप में आधुनिक शब्द जैसे कि प्ली़ज़ सॉरी और थैंक्स का प्रयोग करें। ये शब्द वो बाण हैं जो सही समय पर प्रयोग करने से मनोवाञ्छित फल प्राप्त करवाते हैं।
  6. हो सके तो दिन में एक बार परस्पर प्रेम का सङ्केत दें। किसी भेंट के द्वारा ना सही पर आलिङ्गन या शब्दों के प्रयोग से ही।
  7. वार्तालाप करते समय अपना मन कहीं और ना भटकने दें।

हमारी आशा यही है कि हम अपने लेख के द्वारा जीवन के कुछ साधारण मूल्यों का महत्व बता सकें। यदि आप सहमत हों तो टिप्पणी अवश्य छोड़ कर जायें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.