Air and the human body

Air:- A mixture of gases.
Blowing:- Flow of air in the cavity of mouth and outer atmosphere, without any exchange of gases.
Respiring:- Automatic process of inhale and exhale in lungs with exchange of gases in the pulmonary cavity.
And Taking respiration:- It is a threefold process:

  • Consciously inhaling
  • Retaining
  • Exhaling

प्राणवायुः- शरीर में प्रयाण करती रहती है।

अपानवायुः- जो आहार आदि को क्रम से नीचे की ओर ले जाती है।

व्यानवायुः- सभी अङ्गों में व्याप्त रहती है, यह वायु।

उदानवायुः-व्याधि आदि प्रकोपक समय जो वायु मर्मों में उद्वेजन पैदा करता है।

समानवायुः- गात्रों में समता पैदा करना इस का काम है।

नागवायुः-उद्गार (डकार Belching) आदि समय में क्रियाशील होती है।

कूर्मवायुः- उन्मीलन अवस्था में क्रियाशील होती है।

कृकलवायुः- छींक (Sneezing) के योग समय की वायु होती है।

देवदत्तवायुः- शरीर में जम्हाई (Yawning) समय की वायु को कहते हैं।

धनञ्जयवायुः- जो वायु महाघोष में प्रयोग की जाती है। मरनोपरान्त भी सम्पूर्ण शरीर में व्याप्त रहती है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.