Some new Hindi jokes in Hindi

1. पत्नी अपने पति से: “मेरे मामा ने मेरे नाम पे बहुत सा धन अपनी वसीयत में छोड़ा था इसलिए ही तुमने मुझसे विवाह किया था ना?”

पति प्रेम की भंगिमा दर्शाते हुए: “नहीं प्रिये, तुम्हारे मामा ही नहीं, और कोई भी तुम्हारे नाम पे ऐसी वसीयत करता तो भी मैं तुमसे विवाह कर लेता।”

2. एक मित्र दूसरे मित्र से: “कल मेरी प्रेमिका ने मेरा अपमान कर दिया।”

दूसरा मित्र: “वो कैसे?”

पहला मित्र: “उसने मुझसे पूछा कि क्या मुझे गाना आता है।”

दूसरा मित्र: “तो इसमे अपमान वाली क्या बात है। ये तो एक सीधा सा प्रश्न है।”

“ये प्रश्न उसने कुछ देर तक मेरा गाना सुनने के बाद पूछा था।” पहले मित्र झेंपते हुए उत्तर दिया।

3. एक मित्र दूसरे मित्र से: “भई तुम तो सगाई तोड़ने की बात करते थे। पर तुम्हारा तो उसी लड़की से विवाह हो गया। ये कैसे?”

दूसरा मित्र: “अब क्या बताऊँ। बात ही कुछ ऐसी हो गई थी।”

पहला मित्र: “फिर भी, ऐसी क्या बात हो गई थी?”

दूसरा मित्र: “सगाई के बाद वो लड़की इतनी मोटी हो गई कि जो बहुमूल्य अंगूठी मैने उसे पहनाई थी वो निकल नहीं सकती थी। इसलिए मुझे उसी से विवाह करना पड़ा।”

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.