Hindi jokes in Hindi

1. विवेक सोमेश से: “आप किसी भी बड़े उपन्यासकार को मात दे सकते हैं।

सोमेश: “वो कैसे?”

विवेक: “उपन्यास लिखने के लिए कल्पना होनी चाहिए जो कि आप में अधिक मात्रा में है।

सोमेश: “आपको कैसे पता?”

विवेक: “आपका आयकरपत्र (इन्कमटैक्स रिटर्न) पढ़ने का अवसर मिलता रहता है।

____________________________________________________________

2. विवेक नाई के पास संतरी अपने बाल कटवाने आया। बाल काटने के बाद विवेक नाई ने पैसे लेने से मना करते हुए कहा: “मैं अपने समाज सेवकों से पैसे नहीं लेता।इस पर संतरी अधिक प्रसन्न हुआ।

अगले दिन उसने विवेक नाई की दुकान पर फलों का एक टोकरा भेजा।

फिर एक मंत्री उससे बाल कटवाने आया। विवेक ने उससे भी पैसे नहीं लिए और बोला: “मैं अपने देश के सेवकों से पैसे नहीं लेता।

अगले दिन विवेक ने दुकान खोली तो उसके द्वार पर 12 मंत्री खड़े थे।

____________________________________________________________

 3. रोगी चिकित्सक से: “क्या आपसे कोई दोष हुआ है?”

चिकित्सक: “हाँ, हुआ है।

रोगी: “क्या?”

चिकित्सक: “मैने तुम्हे निर्धन समझकर ठीक कर दिया, पर अब पता चला कि तुम करोड़पति हो।

____________________________________________________________

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.