Hindi Chutkule

एक महिला से भीड़ में उसकी बच्ची बिछड़ गई।

बच्ची ने घबराहट में चिल्लाकर कहा: “माँ, हम खो गए।”

महिला ने उत्तर दिया: “हम तो हैं, बेटी, पापा खो गए।”

__________________________________________

“चकित्सक”, एक महिला रोगी ने कहा, “मुझे दुर्बलता का अनुभव हो रहा है।”

चकित्सक ने रक्तचाप को देख कर कहा कि कुछ नहीं आपको थोड़ी देर आराम की आवश्यकता है।

महिला ने कहा: “मेरी जुबान भी देख लीजिए।”

चकित्सक ने जुबान देख कर कहा: “इसे भी आराम की आवश्यकता है।”

__________________________________________

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.