हिन्दी भाषा की ध्वनियाँ

क्या आप हिन्दी भाषा सीखना चाहते हैं? तो आयें सबसे पहले हिन्दी भाषा के अक्षरों का ज्ञान करलें तथा उन अक्षरों की ध्वनियों का बोध भी कर लें।

हिन्दी भाषा को देवनागरी लिपि में लिखा जाता है। इस लिपि में कुल 52 वर्ण हैं। ये वर्ण स्वर तथा व्यञ्जनों को मिलाकर बनते हैं। आयें हिन्दी वर्णमाला को और पास से जानें:

स्वर :- अ , आ , इ , ई , उ , ऊ , ऋ , ए , ऐ , ओ , औ

ये कुल 11 स्वर हुये हिन्दी भाषा के।

अनुस्वार :- अं (ं)

विसर्ग :- अ: ( : )


व्यञ्जन :-              

कंठ्य क , ख, ग, घ, ड़
तालव्य च , छ, ज, झ, ञ
मूर्धन्य ट , ठ , ड , ढ , ण
दन्त्य त , थ , द , ध , न
ओष्ठ्य प , फ , ब , भ , म
अन्तस्थ य , र , ल , व
ऊष्म श , स , ष , ह
संयुक्त व्यंजन क्ष , त्र , ज्ञ , श्र
द्विगुण व्यंजन ड़ , ढ़

हिन्दी स्वर की परिभाषा

हिन्दी के स्वर ध्वनियों के उच्चारण में किसी अन्य ध्वनि  की सहायता नहीं ली जाती तथा इन स्वरों के उच्चारण के समय वायु मुख विवर में बिना किसी अवरोध के बाहर निकलती है।

हिन्दी व्यञ्जनों की परिभाषा

हिन्दी के व्यञ्जन वह ध्वनि हैं जिनके उच्चारण में भीतर से आने वाली वायु मुख विवर में कहीं न कहीं, किसी न किसी रूप में बाधित होती है।

To know it in English, there are 52 letters in Hindi alphabet.  11 of them are vowels while remaining 41 are consonants.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.