हिन्दी जोक्स–चुटकुले

  • एक छोटी बच्ची ने दरवाजा खोला और अपने भैया की गर्लफ्रैंड को देखकर बोली, “आप रोज-रोज भैया से मिलने आती हो आपका अपना भैया नहीं है क्या?”
  • पत्नी ( पति से), “मैं तो मानती हूं कि शादी एक लॉटरी है?”

पति, “पर मैं नहीं मानता!”

पत्नी, “क्यों?”

पति, “क्योंकि लॉटरी में दोबारा किस्मत आजमाने का मौका मिलता है मगर शादी में नहीं।”

  • लता (पति से), “सुनो जी जिस पण्डित ने हमारी शादी करवाई थी वो कल मर गया।”

पति, “अपने किये का अंजाम तो भुगतना ही पड़ेगा।”

  • नर्स, “बधाई हो, आपके जुड़वा बेटे हुये हैं।”

विश्वास, “ये तो होना ही था।”
नर्स, “कैसे?”
विश्वास, “जब देखो कौन बनेगा करोड़पति पार्ट-2 देखती थी, मिल गया न उम्मीद से दोगुना।”

  • पत्नी तारों को देखकर पति से बोली, “वो कौन सी चीज़ है जो तुम रोज़ देख सकते हो मगर ला नहीं सकते।”

पति, “पड़ोसन।”

  • एक मित्र ( मोहन से), “तुम्हारे पापा क्या करते हैं?”

मोहन, “जो मेरी मम्मी कहती है वो….!”

  • पत्नी, “मेरी आयु 58 साल होते हुये भी आपका दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ़ करता है।”

पति, “उस्मान भाई होगा।”
पत्नी,”आपको कैसे पता?”
पति, “वो कबाड़िया जो ठहरा।”

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.