चिकित्सा कितने प्रकार की होती है

मानव शरीर का उपचार विभिन्न प्रकार से किया जा सकता है। भारतीय पद्धति के अनुसार चिकित्सा पाँच प्रकार की होती है–

मानवीय चिकित्सा – जड़ी-बूटी आदि से बनी औषधि से उपचार।

प्राकृतिक चिकित्सा – अन्न, जल, वायु, धूप व मिट्टि आदि से उपचार।

यौगिक चिकित्सा – व्यायाम, आसन, प्राणायाम, संयम, ब्रह्मचर्य आदि से उपचार।

दैवी चिकित्सा – मन्त्र, तन्त्र आदि से उपचार।

राक्षसी चिकित्सा – चीर-फाड़ (आपरेशन) आदि से उपचार।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.