Vijayadashami Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi

विजयदशमी के त्योहार पर अपने मित्र, परिजन तथा सगे संबंधियों को हार्दिक शुभकामनायें भेजें नीचे दिये गये मैसेजिस द्वारा। इनमें से किसी को भी कॉपी करके सीधे व्हट्सऐप या फ़ेस्बुक पर भी डाल सकते हैं। हमारी ओर से आपको विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनायें।

  1. विजयदशमी का त्योहार आपके लिये ढ़ेरों ख़ुशियाँ तथा बहार ले के आए। हमारी ओर से आपको बहुत-बहुत बधाई।
  2. विजयदशमी के दिन अधर्म का नाश हो और हमारे चारों ओर उजाला हो। दीव जलायें ख़ुशी मनायें।
  3. विजयदशमी के इस पावन पर्व पर हमारे परिवार की ओर से आपके परिवार को लाख-लाख बधाई। माँ दुर्गा का आशीर्वाद आपके परिवार पर सदा बना रहे।
  4. दीये जलाओ, अँधेरे को दूर भगाओ। विजयदशमी पर आपको ढ़ेर सारा प्यार और स्नेह। सदा ख़ुश रहो।
  5. इस बार विजयदशमी आपके लिये ढ़ेरों ख़ुशियाँ लाये–दुःखों के अँधेरे दूर भागें और सुख का दीया सदा जलता रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.