Happy Dussehra Wishes Messages Hindi

Happy Dussehra Wishes Messages Hindi

जब लंका पर चढ़ाई करने के लिए राम जी के सहायकों ने पुल तैयार कर लिया तो विचार विमर्श हुआ कि इसके विधीवत् पूजन के लिए किस ब्राहम्ण को बुलाएं। विभीषण और जामवंत ने सलाह दी कि और कोई ब्राहम्ण तो नहीं मिलेगा। रावण बहुत बड़ा विद्वान है उसको संदेश भेज दो। निमंत्रण पर रावण आया। उसने विधिवत् पूजा करवाई और आशीर्वाद दिया कि आपकी जो मनोकामना है वो पूरी हो। राम जी ने पूछा कि आप दक्षिणा में कया लोगे। रावण ने कहा आप तो वन वन भटक रहे हो, आप के पास मुझे देने के लिए क्या होगा। यदि देना ही है तो यह दक्षिणा दो कि मेरा तुम्हारा वैर बना रहे। रावण ने वैर रख कर भी भगवान का धाम प्रापत किया।

दशहरा पर्व मंगलमई हो।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.