Avyayibhav Samas ke Udaharan | Avyayibhav Samas Ke Examples in Hindi | अव्ययीभाव समास के उदाहरण

जिस समास में पूर्व पद अव्यय हो (जैसे कि प्रति, यथा, आ, अनु, भर, बे, आदि) उसे अव्ययीभाव समास कहते हैं। दूसरे समासों की तुलना में इस समास की पहचान विद्यार्थी सरलता से कर सकते हैं।

अव्ययीभाव समास के उदाहरण

समस्तपदविग्रह
अनुरूपरूप के योग्य
आजन्मजन्म से लेकर
आजीवनजीवन पर्यंत (तक)
आमरणमरण तक
एकाएकअचानक, अकस्मात
गली-गलीप्रत्येक गली
दिनोंदिनकुछ (या दिन) ही दिन में
द्वार-द्वारहर एक द्वार
प्रतिदिनहर दिन
प्रतिपल हर पल
प्रतिवर्षवर्ष-वर्ष (हर वर्ष)
प्रत्यक्षआँखों के सामने
प्रत्येकएक-एक
बीचोंबीचबीच-ही-बीच में
बेखटकेबिना खटके के (आशंका के)
भरपूरपूरा भरा हुआ
भरपेटपेटभर
यथाक्रमक्रम के अनुसार
यथानियमनियम के अनुसार
यथाशक्तिशक्ति के अनुसार
यथाशीघ्रजितना शीघ्र हो सके
यथासमयसमय के अनुसार
यथोचितजितना उचित हो
रातोंरातरात-ही-रात में
साफ-साफबिल्कुल स्पष्ट
हर घड़ीघड़ी-घड़ी या प्रत्येक  घड़ी

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.