Avyaya se Visheshan List | Avyaya se Visheshan ki Rachna | अव्यय से विशेषण बनाना उदाहरण

हिंदी भाषा में बहुत से ऐसे शब्द होते हैं जो कि किसी भी वस्तु या अनुभव का गुण बताते हैं और इस लिए हम उन्हें विशेषण कहते हैं। परन्तु, हिंदी भाषा में कुछ ऐसे भी शब्द होते हैं जिनका रूप बदलकर उनको विशेषण के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।

ऐसे ही कुछ शब्द जो कि मूल रूप में अव्यय होते हैं यहाँ पर दिए गए हैं और तालिका में उनके विशेषण का रूप भी दिया गया है। यदि आप भी ऐसे ही किसी अन्य अव्यय के बारे में जानते हों तो टिप्पणी के माध्यम से औरों के साथ साझा करना ना भूलें।

अव्यय से विशेषण बनाना उदाहरण

अव्ययविशेषण
अंदरअंदरूनी
आगेअगला
ऊपरऊपरी
नीचेनिचला
पीछेपिछला
बाहरबाहरी
भीतरभीतरी
सतहसतही

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.