हिन्दी सीखें–शब्द समूह और एक शब्द (One Word Substitution)

भाषा में कथन को संक्षिप्त और प्रभावशाली बनाने के लिए एक शब्द (One Word)  का प्रयोग किया जाता है। कुछ शब्द-समूहों के लिए एक शब्द नीचे दिए जा रहे हैं –

शब्द – समूहएक शब्द
जो पढ़ा न जा सकेअपठनीय
जिस का कोई अन्त न होअनन्त
जो कभी बूढ़ा न होअजर
जिसका कोई न होअनाथ
जिसका कोई आरम्भ न होअनादि
जिसका विश्वास न किया जा सकेअविश्वसनीय
जो कहा न जा सकेअकथनीय
जिसकी कोई उपमा न दी जा सकेअनुपम
जिसको जीता न जा सकेअजेय
किसी नई वस्तु की खोज करने वालाअविष्कारक
जो आचरण न्याय के विरुद्ध होअन्याय
थोड़ा जानने वालाअल्पज्ञ
जिससे जान-पहचान न होअपरिचित
दोपहर बाद का समयअपराह्न
बड़ा भाईअग्रज
जो दिखाई न देअदृश्य/अगोचर
ईश्वर में विश्वास करनेवालाआस्तिक
जो अवसर के अनुसार बदल जाता होअवसरवादी
अण्डे से जन्म लेने वालाअण्डज
जिसकी कोई सीमा न होअसीम
छोटा भाईअनुज
जिसका कोई इलाज न होअसाध्य
सूर्योदय से पूर्व का समयउषा
जिस पर उपकार किया गया होउपकृत
जिस भूमि में कुछ भी पैदा न होता होऊसर
दूसरों से जलने वालाईर्ष्यालु
अपनी इच्छा से किया जाने वालाऐच्छिक
इतिहास से संबन्धितऐतिहासिक
उपकार को याद रखने वालाकृतज्ञ
उपकार को भूल जाने वालाकृतध्न
बहुत ऊँचा/आकाश को चूमने वालागगनचुंबी
चुगली करने वालाचुगलखोर
जल में निवास करने वाले जीव-जन्तुजलचर
जो किसी का पक्ष न लेतटस्थ
दस वर्ष का समयदशक/दशाब्दी
दूर की सोचनेवालादूरदर्शी
गोद लिया हुआदत्तक
जो कठिनाई से प्राप्त होदुर्लभ
जहाँ जाना कठिन होदुर्गम
प्रतिदिन होनेवालादैनिक
जो कठिनाई से समझ में आयेदुर्बोध
किसी अनुचित बात के लिए हठ करनादुराग्रह
धर्म में लीन रहनेवालाधर्मात्मा
जिसके पास बहुत धन होधनाढ्य
जिसमें ममता न होनिर्मम
आकाश में उड़नेवाला पक्षीनभचर
निन्दा करनेवालानिन्दक
जिसमें लज्जा न होनिर्लज्ज
जिसका ईश्वर में विश्वास न होनास्तिक
जिसका कोई आकार न होनिराकार
जो उत्तर न दे सकेनिरुत्तर
जो मांस न खाता होनिरामिष
दूसरे का उपकार करने वालापरोपकारी
पति में आस्था रखने वाली स्त्रीपतिव्रता
दोपहर से पहले का समयपूर्वाह्न
विदेश में रहने वालाप्रवासी
फल खाकर रहने वालाफलाहारी
मांसवाला भोजनमांसाहार
दोपहर का समयमध्याह्न
कम खर्च करने वालामितव्ययी
मीठा बोलने वालामृदुभाषी
जिसे कानों से सुनायी न देबधिर
जिसके किसी अङ्ग में खराबी होविकलाङ्ग
जिसकी पत्नी मर गई होविधुर
वर्ष में होनेवालावार्षिक
जिसका पति मर गया होविधवा
अधिक बोलनेवालावाचाल
लालच करनेवालालालची
मांसरहित भोजनशाकाहार
शरण में आया हुआशरणागत
सौ वर्ष का समयशताब्दी
शरण चाहनेवालाशरणार्थी
सभ्य पुरुषों का आचरणशिष्टाचार
सब कुछ जानने वालासर्वज्ञ
सप्ताह में होने वालासाप्ताहिक
अच्छे आचरण वालासदाचारी
साथ पढ़ने वालासहपाठी
आसानी से प्राप्त होने वालासुलभ
सगा भाई/बहनसहोदर
कठोर हृदय वालानिष्ठुर
ईश्वर में विश्वास न करने वालानास्तिक
जिसके पास कोई हथियार न होनिहत्था
जिसकी आशा टूट चुकी होहताश
हँसी उत्पन्न करने वालाहास्यास्पद
सूर्य निकलने का समयसूर्योदय
सूर्य छिपने का समयसूर्यास्त
जो स्वयं पर निर्भर होस्वावलंबी

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.