New Hindi jokes in Hindi

1. एक नवजात शिशु की माता से मिलने उसके नाते वाले लोग गए।

जब उन्होने बच्चे को देखने की इच्छा व्यक्त की तो माता बोली: “जब बच्चा रोएगा तो दिखा दूँगी।”

जब अधिक समय बीतने पर भी बच्चा नहीं रोया तो लोगों ने बच्चा दिखाने के लिए शीघ्रता दिखाई।

“मैं भूल गईं हूँ कि मैंने बच्चा कहाँ रखा है”, लाचारता दिखाते हुए माता ने उत्तर दिया।

2. पत्नी अपने पति से: “अगर मैं मर गई तो क्या तुम दूसरा विवाह कर लोगे?”

पति: “देखो, ये मत समझना कि मैं तुमसे प्रेम नहीं करता पर कोई कब तक अकेला रह सकता है?”

पत्नी: “तो क्या वो इसी घर में रहेगी?”

पति: “हाँ। अभी हमनें नया घर लिया है। इतनी शीघ्रता से और घर लेना कठिन है।”

पत्नी: “तो क्या वो इसी पलंघ पे सोएगी?”

पति: “हाँ। हमने फर्नीचर भी नया ही लिया है ना।”

पत्नी: “अर्थात्, वो कपड़े भी यही पहनेगी?”

पति (प्रेम से पत्नी का आलिङ्गन करते हुए): “नहीं प्रिये, कदाचित दुबली होने के कारण तुम्हारे कपड़े उसको नहीं आएंगे।”

Related Posts

Hindi Chutkule

1. पत्नी: “तुम्हे ये छोटा तमगा किस लिए मिला?” पति: “गाना गाने के लिए।“ पत्नी: “और ये बड़ा तमगा?” पति: “गाना बन्द करने के लिए।“ _________________ 2….

Hindi Chutkule

1. प्रतियोगता का विषय था—“आधुनिक कला”। एक लड़की ने जिस प्लेट में रङ्ग घोले थे उसे दिखाकर ही पुरस्कार प्राप्त कर लिया। _________________________ 2. पत्रकार: “प्रेस पर सरकार…

Hindi jokes in Hindi

1. एक मित्र अपने दूसरे मित्र से: “आज किसी ने मेरी जेब काट ली।” दूसरा मित्र: “अच्छा! क्या तुमने थाने में इस घटना को दर्ज करवाया?” पहला…

New Hindi jokes in Hindi

1. पति अपने पत्नी से: “तुम बहुत मधुर गीत गाती हो।” पत्नी: “काश। मैं भी यही बात तुम्हारे लिए बोल सकती।” पति: “इसमें क्या कठिनाई है? तुम…

Newly created Hindi jokes in Hindi

1. एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से: “तुम्हारी आँखें झील सी गहरी हैं। मैं सदा इनमें डूबा रहूँगा।” प्रेमिका: “क्यूँ, ये किसी क्लब का स्वीमिंग पूल हैं क्या?”…

Next Hindi jokes in Hindi

1. पति: “मैं एक ऐसे व्यक्ति को जानती हूँ जिसके विवाह को बीस वर्ष हो गए हैं पर वो अब भी अपनी हर शाम घर में ही…

Leave a Reply